Share

बीकानेर hellobikaner.com World रिकाॅर्डधारी संस्थान Help India Online संस्थान ने नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को सस्थान की राष्ट्रीय वर्किग कमेटी सदस्य के साथ शिक्षा विंग का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया है।

संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. जगदीश पारीक ने बताया कि संस्थान की राष्ट्रीय वर्किग कमेटी की 25 जुलाई को आयोजित बैठक में डाॅ. चन्दशेखर श्रीमाली, बीकानेर को तीन साल के लिए संस्थान के शिक्षा विंग का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया।

महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अभिषेक…

गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान : विश्व प्रसिद्ध व लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक रामदेवरा मे नहीं भरेगा लक्खी मेला

बीकानेर : अभी इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव केस सामने

गौरतलब है कि Help India Online संस्थान 5 विंग्स के माध्यम से पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रही है जिसमें एजुकेशन, प्रिवेंटिव हैल्थ, एम्प्लाॅयमेंट, डिजिटल हेल्प तथा सोशल एंटरप्रीनाॅरशिप क्षेत्र में कार्य कर रही है। अभी वर्तमान में महामारी को देखते हुए संस्थान ने 1 करोड़ प्रिवेंटिव हैल्थ कंसल्टेंट राष्ट्र को समर्पित करने का लक्ष्य लिया है जिसके अंतर्गत 10 रूपए पंजीयन के साथ कोई भी भारतीय डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से सरकारी सटिफाइड हैल्थ मिशन कंसल्टेंट बन सकता है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में बैगलैस स्कूल तथा डिजिटल एजुकेशन के साथ रोजगारपरक शिक्षा के लिए संस्थान कार्य कर रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page