बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। गूंज कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा आगामी 28 मई को पांच दिवसीय नाट्य समारोह के अंतर्गत विजय कुमार शर्मा के नाटक “अम्मा” का मंचन स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा। नाटक अम्मा एक ऐसी महिला की कहानी है जो भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है। नाटक की परिकल्पना एवं निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी रामसहाय हर्ष की है। हर्ष इससे पूर्व भी विजय शर्मा के लिखे नाटक मुनिया, दावानल, टेडी और हम, एहसास, पहल , लखटकिया हाथी, बात पते की आदि लगभग सात नाटकों का निर्देशन कर चूके है ।
इस नाटक को पूर्व में विश्व रंगमंच दिवस पर जोधपुर में भी किया जा चूका है । नाटक की केन्द्रीय भूमिका में सुश्री भगवती स्वामी, रोहित बोड़ा, मदन मारू, शैलेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, काननाथ, जुगल किशोर छिंपा, गीतिका पंजाबी, सोनू शर्मा और रामसहाय हर्ष है। नाटक सह निर्देशन कर रही है निकिता हर्ष, संगीत हितेन्द्र व्यास, जयदीप उपाध्याय का, प्रकाश प्रभाव करणी सिंह राठौड़ का है और मंच सज्जा अनूप सिंह बालमुकुंद व्यास की, रूपसज्जा श्रीबल्लभ पुरोहित वेशभूषा भव्या शर्मा भारती शर्मा की होगी। प्रदर्शन प्रभारी निर्मल कौशल होगें । प्रस्तुति सहयोग रहेगा बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति एवं प्रतीक संस्थान और आनंद वी. आचार्य का ।