नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस को अगले महीने पाकिस्तान में तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ के लिये विश्व एकादश टीम का कप्तान बनाया गया है। उनकी टीम में सात देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
हाशिम अमला, मोर्न मोर्कल, डेविड मिलर और इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीकी टीम के अन्य खिलाड़ियों में हैं जो पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। इसके अलावा आस्ट्रेलिया से जार्ज बैली, बेन कटिंग और टिम पेन इस टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी भी दौरे पर जाएंगे जो इस वर्ष के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) के फाइनल के लिये पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड, बंगलादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीम से एक एक खिलाड़ी को विश्व एकादश का हिस्सा बनाया गया है। इस वर्ष आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीतने वाले पाकिस्तान में दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने के उद्देश्य से वैश्विक संस्था ने विश्व एकादश को लाहौर भेजने का वादा किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) पिछले लंबे अर्से से देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल कराने के लिये जोर लगा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसके बाद से ही वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप है और टीम अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रही है।
विश्व एकादश इस प्रकार है- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), हाशिम अमला, सैमुअल बद्री, जार्ज बैली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, टिम पेन, तिषारा परेरा, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी।