हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहने के कारण कभी कोहरा कभी उत्तरी हवाओं के कारण अत्यधिक ठंड तथा 2 दिन से आसमान बादलों के ढका रहने के कारण सर्दी का असर कुछ कम रहा तथा हवा की गति भी कम रही बुधवार देर रात्रि से ही मौसम में बदलाव जारी है।
अल सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे एवं अलसुबह नौ बजे हल्की बुंदे गिरने लगी इस दौरान भाकरां हरपालु सावलं सुधिवास खैरू बड़ी राधा बड़ी जीराम बास आदि गांवो में बादलवाही के चलते हल्की नॉर्मल बूंदें गिरी मौसम पूरे दिन हवा बंद रहने से मुख्यता शुष्क रहा बादलवाही एवं मौसम शुष्क रहने से लोगों को सर्दी एवं कोहरे से राहत मिली मावठ का इंतजार किए हुए लोगों को बादल वाही को एक सुकून के रूप में देखा और कहा कि अगर पौष महीने में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगर मावठ हो जाती है तो गेहूं सरसों जौं चना रबी की फसलों में भरपूर पैदावार होने की उम्मीद बढ़ जाती है।