hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,              बीकानेर। शहर की सबसे पुरानी और विश्वनीय टाईपिग इंस्टिट्यूट दुजारी टाइपिंग एंड कंप्यूटर सेन्टर ने कल शहर के हाल ही में सरकारी सेवा में सेलेक्ट हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला और स्पेशल अथिति के रूप में राजस्थान हाई कोर्ट से सेवानिवृत्त जस्टिस माणक मोहता मौजूद रहे।

 

मंत्री कल्ला ने इस मौके पर कहा की आज जमाना केवल बीकानेर, राजस्थान या भारत में प्रथम आने का नहीं है पूरे विश्व में प्रथम कैसे आये वो जमाना आ गया है।

मंत्री कल्ला ने सम्मानित हुए युवाओं को बधाई देते हुए कहा की दुजारी टाइपिंग एंड कंप्यूटर सेन्टर में टाइपिंग की अच्छी मशीने, अच्छी ट्रेनिंग और अच्छा व्यवहार रखते है और उसी की वजह से आज इस संस्था के बच्चे टॉप का रहे है और में आशा करता हूँ यहाँ के बच्चे दुनिया में टॉप करेंगे इसलिए द बेस्ट बनने के लिए यह संस्था द बेस्ट है।

 

मंत्री कल्ला ने संस्था के राजेश दुजारी के बारे में बताया की राजेश सादा जीवन उच्च विचार रखता है। राजेश दुजारी का  परिवार ने समाज की सेवा करता है और समाज का ध्यान रखता है, इस परिवार ने रामदेवरा में बहुत अच्छी धर्मशाला बनवाई है। ये दुजारी परिवार सज्जन परिवार है जो विद्या, शक्ति और धन का सदउयोग कर रहा है इसलिए में इनके परिवार को साधुवाद देता हूँ।

 

दुजारी टाइपिंग एंड कंप्यूटर सेन्टर के राजेश दुजारी ने हैलो बीकानेर को बताया की संस्था ने हाल ही में शहर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले 50 से अधिक छात्र और छात्राओं सम्मान किया। दुजारी ने कहा की संस्था ने प्रतिभावान युवाओं के साथ शिक्षक पवन यादव, अजय खत्री, विनोद व्यास, हेमंत रंगा व रोहित राठौड को विशेष सम्मान किया।

 

इस आयोजन में प्रतिभावान युवाओं के परिवार के सदस्यों के साथ शहर के कई गणमान्य जन मौजूद रहे इस दौरान शहर के गायक कलाकारों ने संगीत के मधुर स्वर बिखेरे। राजेश दुजारी ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page