बीकानेर hellobikaner.in सोशल मीडिया के इस दौर में हैकर सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लेते है या फिर आपके नाम का दूसरा अकाउंट बना कर आपके सोशल मीडिया मित्रों से रूपये मांगते है। बीकानेर के भी कुछ लोगों के साथ भी इन दिनों ऐसा ही हो रहा है।
बीकानेर के कुछ लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट कर किस जानकारी अपने मित्रों की दी। हालाँकि इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट भी करवा दी गई है। लेकिन इन हैकरों से सावधान रहने की जरुरत है। हैकर आपके प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल कर सकता है। (आप इस पोस्ट को अन्य लोगों को शेयर जरुर करें ताकि ये जरुरी सूचना सभी तक पहुँच सके)
बीकानेर के विपिन पुरोहित जो की सरकारी कर्मचारी ने उन्होंने कल अपने फेसबुक अकाउंट से ये सुचना दी की मेरे नाम से किसी बद दिमाग अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैंक अकाउंट बनाकर मेरे मित्रों को पहले तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रहीं हैं और फिर किसी से बीस और किसी से दस हजार रूपए फोन पे करने की रिक्वेस्ट भेजी जा रही है ।