hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in सोशल मीडिया के इस दौर में हैकर सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लेते है या फिर आपके नाम का दूसरा अकाउंट बना कर आपके सोशल मीडिया मित्रों से रूपये मांगते है। बीकानेर के भी कुछ लोगों के साथ भी इन दिनों ऐसा ही हो रहा है।

बीकानेर के कुछ लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट कर किस जानकारी अपने मित्रों की दी। हालाँकि इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट भी करवा दी गई है। लेकिन इन हैकरों से सावधान रहने की जरुरत है। हैकर आपके प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल कर सकता है।  (आप इस पोस्ट को अन्य लोगों को शेयर जरुर करें ताकि ये जरुरी सूचना सभी तक पहुँच सके) 

बीकानेर के विपिन पुरोहित जो की सरकारी कर्मचारी ने उन्होंने कल अपने फेसबुक अकाउंट से ये सुचना दी की मेरे नाम से किसी बद दिमाग अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैंक अकाउंट बनाकर मेरे मित्रों को पहले तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रहीं हैं और फिर किसी से बीस और किसी से दस हजार रूपए फोन पे करने की रिक्वेस्ट भेजी जा रही है ।

 

कृपया मेरे नाम से ऐसी किसी भी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करें और ना ही रुपयों आदि का लेनदेन करें। मैसेज और रिक्वेस्ट भेजने वाला झूठा और जालसाज है । मैंने कानूनी कार्यवाही के तहत पुलिस रिपोर्ट करवा दी है।
बीकानेर के युवा ज्ञानू बोहरा ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर सूचना देते हुए लिखा की सभी मित्रों को सूचित कर रहा हूँ कि लगभग सभी फेसबुक अकाउंट्स को हैकर्स द्वारा क्लोन किया जा रहा है। वे एक नया फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपकी प्रोफ़ाइल तस्वीर और आपके नाम का उपयोग कर रहे हैं और फिर कोशिश करते हैं कि आपके दोस्त उस अकाउंट से जुड़ें। आपके दोस्त सोचते हैं कि यह तो आप ही हैं और वह उससे जुड़ जाते हैं। इस के बाद से, वो हैकर्स आपके नाम के तहत जो चाहते हैं वो लिख सकते हैं!!!
मैं चाहता हूँ कि यह आपको पता हो कि मेरे पास नया फेसबुक अकाउंट खोलने का अभी कोई कारण नहीं है। इसलिए कृपया ध्यान रखें और मेरे नाम से बने किसी नए FB अकाउंट से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें !!
मेरे अकाउंट से अगर किसी को अश्लील, साम्प्रदायिक, जातिवाद पर या पैसों की मदद से सम्बंधित कोई मैसेज आता है तो वह fake ही होगा क्योंकि मुझे ऐसा करने की आवश्यकता ही नहीं । (आप इस पोस्ट को अन्य लोगों को शेयर जरुर करें ताकि ये जरुरी सूचना सभी तक पहुँच सके) 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page