बीकानेर। बीकानेर में कई जगहों सडकों का बुरा हाल है और उपर से खुले पड़े नालों से आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है।आज सुबह फड़ बाजार में एक बुजुर्ग अपनी बाइक सहित खुले नाले में गिर गया, स्थानीय दुकानदारों ने बुजुर्ग व बाइक को नाले से बाहर निकाला। वहां के दुकानदारों ने बताया कि इस प्रकार की घटना अब यहां आम हो गई है, हर दिन कोई ना कोई इन खुले नालों में गिर जाता है।
निगम के अधिकारियों को इन खुले पड़े नालों से अवगत करवा दिया, लेकिन खुले पड़े नाले अभी तक खुले ही पड़े है। फड़ बाजार की समस्याओं पर नगर निगम के पास कोई ठोस हल नहीं है। कभी सफाई की व्यवस्था गुड़बड़ाई हुई होती है तो कभी नालों की व्यवस्था। इन मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा ही है, लेकिन इन पैसों से फड़ बाजार की समस्याओं का हल नहीं निकलता दिख रहा है।