जयपुर hellobikner.in राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जताते हुए कहा है कि बजट में घोषित बिजली बिल में छूट से गत अप्रैल में प्रदेश के 17.82 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य एवं 20.96 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 300 रुपये से कम आया है।
गहलोत ने सोशल मीडिया पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है और साथ ही मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से 7.85 लाख किसानों का बिजली बिल भी शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच सस्ती बिजली उपलब्ध कराने से आमजन को बड़ी राहत मिली है।
मुझे खुशी है कि बजट में घोषित बिजली बिल में छूट से अप्रेल में प्रदेश के 17.82 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य एवं 20.96 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 300 रुपये से कम आया है। साथ ही, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से 7.85 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 25, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा “मैं सभी उपभोक्ताओं से अपील करता हूं कि जरूरत के मुताबिक समझदारी से बिजली का उपभोग करें जिससे वो भी अधिक से अधिक छूट का लाभ उठा सकें एवं बिजली की बचत हो सके जो इस संकट की घड़ी में बहुत आवश्यक है।”