hello bikaner

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,  www.hellobikaner.in, बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए शुक्रवार 24 मई को प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।

बीकानेर के शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशीयो की बगीची, बागीनाडा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वशिगं लाइन, सूरज टॉकिज, बाबू होटल, भारत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांदरा बास, लक्की मॉडल स्कूल, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रस्तिान, हरिजन बस्ति, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फ्रेश, वाटर वर्क्स के क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।

प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक : रानी बाजार रोड न 1 से 12 का क्षेत्र।

प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक : सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्कर्ट्स, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी1 एरिया – लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला का क्षेत्र।

विद्युत सम्बंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को जनसुनवाई

बीकानेर। शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्टिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से 24 मई शुक्रवार को जनसुनवाई होगी।

बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page