हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर से मुंबई की सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। जोधपुर से बीकानेर तक आज रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन का चलाया गया। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बीाकनेर से मुंबई तक जाने वाली ट्रेन इलेक्ट्रिक होगी। जिससे कई घंटों का समय बच जाएगा। आज जोधपुर रेलवे मंडल में पहली बार किसी ट्रेन को पूरे इलेक्ट्रिक ट्रैक पर दौड़ाया गया है। अब मुंबई से बीकानेर वाला पूरा रूट इलेक्ट्रिक इंजन पर दौड़ेगा। इससे पहले इस रूट पर डीजल औ इलेक्ट्रिक दोनों इंजन चलाना पड़ता था।
दरअसल, शुक्रवार को पहली बार दादर से जाने वाली बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक ट्रैक पर दौड़ाया गया। डीआरएम पंकज कुमार के अनुसार अब यह ट्रेन एंड टू एंड इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चलेगी। यानी अब बीकानेर से दादर तक रणकपुर एक्सप्रेस के बार-बार इंजन नहीं बदलने होंगे। इस ट्रैक पर ट्रेन को करीब 110 किमी की स्पीड से दौड़ाया गया।इस ट्रैक पर दौडऩे वाली पांचों ट्रेन के इंजन अब इलेक्ट्रिक होंगे। दादर-बीकानेर, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस के साथ बीकानेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, हिसार, कोयम्बटूर एक्सप्रेस, हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कच्चीगुढ़ा-लालगढ़ एक्सप्रेस के इंजन भी एंड टू एंड इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चलेंगे। दावा किया जा रहा है कि जोधपुर से बीकानेर के बीच करीब 1 घंटे का समय बचेगा।