hellobikaner.in

Share

बीकानेर, 25 नवंबर। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिसमें लगभग एक हजार बेरोजगार आशार्थियों एवं निजी क्षेत्र के 27 नियोजकों, सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।

नगर निगम के आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शिविर में लगे स्टाॅल्स का अवलोकन किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हुकुम सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा एवं जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसिया शिविर में मौजूद रहे। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 433 प्रार्थी लाभान्वित हुए।

शिविर में निजी क्षेत्र के 10 नियोजकों द्वारा कुल 75 बेरोजगारों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। इनमें ड्यूनेक आॅटोमोबाईल्स प्रा.लि. द्वारा 7, एनसोल इन्फ्राटेक द्वारा 12, रिलायंस जनरल इंश्योरेन्स द्वारा 8, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स द्वारा 18, बीकानेर मोटर्स द्वारा 12, स्विगी द्वारा 3, यूरेका फाॅब्र्स द्वारा 3, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 12 आशार्थियों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रूडसेटी, आईसीए एज्यूकेशन स्किल, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के एयू स्किल ऐकेडमी, गुरू रविन्द्रनाथ टैगौर शिक्षण संस्थान एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आदि संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षणों के लिए 254 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया।

अनुजा निगम, जिला उद्योग संघ, विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र तथा जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा 104 बेरोजगार प्रार्थियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी दी गई। नगर निगम द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत आॅनलाईन ऋण आवेदन पूरित करवाये गये।

जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय एवं  राजीविका आदि विभागों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं यूईबी-बीकानेर द्वारा कॅरियर एवं मार्गदर्शन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page