हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जयपुर, hellobikaner.com ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर करौली इकाई द्वारा आज भरतपुर में कार्यवाही करते हुये सुबोध कुमार प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग बयाना, भरतपुर एवं उसके दलाल भगवान दास गर्ग ( राशन डीलर) को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की करौली इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उचित मूल्य की दूकानों के संचालन में दिक्कत नहीं आने देने की एवज में सुबोध कुमार प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग बयाना, भरतपुर द्वारा उसके दलाल भगवान दास गर्ग ( राशन डीलर ) के माध्यम से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन तथा एसीबी की करौली इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के नेतृत्व में मय टीम द्वारा भरतपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुबोध कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह कोन्तेय निवासी बी-63, न्यू सिविल लाईन्स, सारस चौराहा, पुलिस थाना मथुरागेट, भरतपुर हाल प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग बयाना, भरतपुर एवं उसके दलाल भगवान दास गर्ग पुत्र डालचंद अनवसी सेक्टर-ए, आदर्शनगर बयाना, पुलिस थाना कोतवाली बयाना, जिला भरतपुर ( राशन डीलर) को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपीयान के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा