हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। आज भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को तहसील परिसर लूणकरणसर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
तहसीलदार अशोक गोरा, नायब तहसीलदार ममता व पटवार संघ अध्यक्ष सरला महिया, पटवार संघ सलाहकार अलका सियाग व अन्य पटवारी, महावीर तेतरवाल, सरोज सियाग, पार्वती ,महेंद्र सियाग, जितेंद्र महात्मा, ममता, पुष्पा , सरिता,आशीष, मनफूल ,अमरचंद, बलवंत सारण, विकास गोदारा, भगवानाराम, मंजू, हनुमान व अन्य तहसील स्टाफ मौजूद रहे जिसमें रंगोली सजाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प वर्षा के साथ भगवान श्री राम का स्वागत किया गया।
लूणकरणसर के व्यापार मंडल में गणेश मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुंदरकांड मंडली द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के बाबूलाल दूगड़ हनुमान गोदारा, मोहन गर्ग, अंकित अग्रवाल, जिला परिषद प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, परचून संघ के अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे और महिलाएं भी थी।
लूणकरणसर के हनुमान मंदिर में आयोजन हनुमान चालीसा के पाठ और सुन्दरकांड के सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ जिसमे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद लाइव चले प्रोग्राम में इसके बाद रामदरबार और राम के बाल रूप राम लला की झांकी के साथ शौभा यात्रा हनुमान मंदिर से पुराणी आनाज मंडी कालू रोड सागर होटल होते हुए मैन मार्किट से रामलीला मैदान आयी जिसमे ग्रामीनो ने शौभा यात्रा का जगह जगह पूष्प वर्षा और आतिशबाज़ी के साथ सवागत किया।
संतराम भोभरीया ,प्रभारी प्रमोद शर्मा , समाज सेवी अनिल सक्सेना , अशोक सारस्वत , पवन भोभरिया राजेश जैन ,वर्धमान बरडिया , महिपाल सिंह लखाऊ ,गणेश गोरीशरीया , भानु प्रताप शर्मा ,बजरंग नाइ ,देव शंकर दुबे , रामनिवास गोदारा आदि सम्मिलित थे।