Share
बीकानेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई, 2019 को सांय चार बजे बीकानेर के सार्दुल क्लब स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम के लिए बीकानेर बीजेपी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी कर रही है हर संभव प्रयास करती नज़र आ रही है।
प्रधानमंत्री के बीकानेर आगमन को लेकर ‘नमो सप्ताह’ के तहत प्रतिदिन नए कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल पहुंचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। नमो सप्ताह के कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को दीपकों से बड़ी जगह में नमो सुस्वागतम लिखा जाएगा। कार्यक्रमों की अगली कडी में विशाल बाइक रैली और नमो मैराथन भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोलियां बनाकर घर-घर, बूथ-बूथ जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सभा के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का एवं पदाधिकारियों का प्रवास कार्यक्रम बन रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पदाधिकारियों, मोर्चों की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है। प्रदेश के नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अग्रिम मोर्चों के प्रदेशाध्यक्षों के प्रवास कार्यक्रम बन रहे हैं। कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। युवा व महिला मोर्चों को पीएम मोदी की सभा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग प्रदेश के महामंत्री कैलाश मेघवाली कर रहे हैं। कार्यक्रमों की रुपरेखा की जिम्मेदारी लोकसभा प्रभारी दशरथ सिंह, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, लोकसभा सहसंयोजक सहीराम दुसाद, सहसंयोजक रामगोपाल सुथार, शहर जिला अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात जिला अध्यक्ष व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, विस्तारक प्रभारी विजेन्द्र पूनिया के हाथों में हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए प्रदेश से आने वाले कार्यक्रम-पत्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले नमो सप्ताह के तहत बड़ी संख्या में आमजनों को पीले चावल बांटकर व मानव श्रृंखला बनाकर आमंत्रित किया जा चुका है।
इस सभा के लिए कई कमिटियों का गठन होगा। इसमें प्रशासनिक अनुमति प्रमुख, पाण्डाल व्यवस्था, स्वच्छता प्रभारी, मंच सज्जा प्रमुख, पार्किंग प्रमुख, जल प्रमुख, मीडिया प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख, प्रचार प्रचार प्रमुख, चिकित्सा प्रमुख, अधिकारी व्यवस्था प्रमुख, आवास प्रमुख, भोजन प्रमुख, महिला ब्लॉक प्रभारी, विशिष्ठ ब्लॉक प्रभारी आदि कमिटियों का गठन शामिल है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर देहात में तैयारियां परवान पर है। देहात जिला अध्यक्ष नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, लूणक़रणसर विधायक सुमित गोदारा, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पूर्व विधायक खाजूवाला डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, रागोपाल सुथार, रामेश्वर पारीक, कुंभनाथ सिद्ध, विनोदगिरी गोसाई, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सांवताराम पंचार, शंकरलाल पारीक, कोलायत से शिव सिंह राजपुरोहित, हनुमानमल सांखी, नोखा से आशकरण भट्टड, सुरजमल उपाध्याय, डॉ. बेगाराम बाना, तोलाराम जाखड़, रामलाल ज्याणी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भागीरथ मूंड, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष हुकमाराम मेघवाल, अजमल भील, एडवोकेट राजेन्द्र नायक, जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़, मोहन सुराणा, सुशील शर्मा, सलीम ज़ोइया, असद अली रज़ा भाटी, ने भी विधानसभावार रैली की वाहन व्यवस्था, प्रचार-प्रचार एवं बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप दिया।
देहात जिला अध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को ऐतिहासिक बनाने एवं भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए आह्वान किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page