Share

जयपुर, hellobikaner.in राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज विभिन्न छह परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की और ये विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए आयोजित की जायेगी।

 


आयोग सचिव एच एल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा संभावित कार्यक्रमानुसार विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। आयोग के फुल कमीशन की बैठक में इस संबंध में हुए विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों के क्रम में विभिन्न परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया गया है। इससे अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की समयबद्ध रूप से तैयारी करने का अवसर मिलेगा।

 


ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक-केमिस्ट्री तथा हाइड्रोजियोलॉजी के 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन आगामी एक एवं दो अगस्त को किया जाना संभावित है। एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 22 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा-2022 का आयोजन 27 से 30 अगस्त तक किए जाने की संभावना है।


माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के 6000 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 का आयोजन अक्टूबर महीने के द्वितीय से चतुर्थ सप्ताह के मध्य तथा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत आठ विषयों के 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है।


संस्कृत शिक्षा विभाग में पांच विषयों के 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 13 नवंबर से 15 नवंबर के मध्य एवं वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत छह विषयों के कुल 417 पदों के लिए अगले वर्ष जनवरी के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page