जयपुर। जयपुर के विधायक नगर (पश्चिम) में विधायकों के लिए 174 नये आवास बनाने की तैयारी चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव के बारे में विचार किया गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के निवास के लिए आठ मंजिलों में 174 फ्लैटों का निर्माण करवाने पर विचार विमर्श किया गया। इस पर 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
इसके तहत 250 सीटों की क्षमता वाले एक कक्ष, पार्क, जिम्नेजियम, दवाखाना, सामुदायिक केन्द्र व व्यावसायिक परिसर का निर्माण भी करवाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि जालूपुरा स्थित विधायक निवास के 28 आवासों की नीलामी जयपुर विकास प्राधिकरण करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा भवन में संसदीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। संग्रहालय विधानसभा के भूतल पर बनेगा जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, विधानसभा की गृह समिति के सभापति रामलाल जाट और मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता भी मौजूद थे।