करवा चौथ Karva Chauth

करवा चौथ Karva Chauth

Share

इस बार करवा चौथ बेहद खास संयोग में मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार यह संयोग 70 साल बाद आया है। यह शुभ संयोग के दिन महिलाएं रोहिणी नक्षत्र में अपने पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। इस बार करवा चौथ की समायाविधि करीब 14 घंटे की रहेगी।

अखण्ड़ सुहाग और अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का व्रत इस बार 17 अक्टूबर को है। ज्योतिषों का मानना है कि रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी के योग से मार्कडेय और सत्याभामा का योग इस बार करवा चौथ के दिन बन रहा है। ज्योतिष बताते है कि चंद्रमा की 27 पत्नियां थी उसमे से रोहिणी चंद्रमा को सर्वाधिक प्रिय थी। इसलिए यह संयोग इस करवा चौथ को बेहद खास बना रहा है। इसका सबसे ज्यादा फल उन महिलाओं को मिलेगा जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

करवा चौथ व्रत का समय
करवा चौथ का व्रत करने का समय सुबह 6:21 से रात 8:18 तक रहेगा। उपवास का समय लगभगभग 13 घंटे 56 मिनट का रहेगा। अधिकतर शहरों में चांद निकलने का लगभग समय 8:18 रात का रहेगा।

AU बैंक में 200 बैंक ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू 15 एवं 16 को

पुजा का मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यो के अनुसार करवा चौथ पुजा का मुहूर्त 5:50 से 7:06 तक रहेगा। ये मुहूर्त 1 घंटे 15 मिनट तक का रहेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page