हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है। राजस्थान की दो दिग्गज राजनेतिक पार्टियों ने कई विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है तो कही पर अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी बाकी है।
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से एक बीकानेर पश्चिम विधानसभा की सीट हमेशा से हॉट सीट मानी जाती है इस बार भी बीकानेर पश्चिम विधानसभा की सीट पूरे राजस्थान चर्चा का विषय बनती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से दसवीं बार डॉ बुलाकी दास कल्ला को टिकट दिया है।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा की सीट से ही एक और कांग्रेस के दावेदारी करने वाले राज कुमार किराडू ने डॉ बुलाकी दास कल्ला को टिकट देने पर अपनी नारजगी जताई है और अपनी नारजगी के साथ ये भी कहा है की मेरे से जितना बन पड़ेगा इस कांग्रेस पार्टी को बीकानेर से हराकर भेजूंगा। किराडू ने अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया।
आज किराडू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की जो एक बार फिर चर्चा बटोर रही है। किराडू ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है की “कल्ला जी मैं आपका भाई नहीं हूँ भ्रांतियां ना फैलाएं” इस पोस्ट पर लोगों ने खूब अपनी प्रतिक्रियां दी है।
आपको बता दें डॉ बुलाकी दास कल्ला को बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद राजकुमार किराडू ने अपने समर्थकों के साथ विरोध दर्ज करवाया। किराडू अपने जस्सूसर गेट के बाहर निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने पदों से इस्तेफी की घोषणा की थी और कहा था की वो अब अपने समर्थकों के साथ संवाद कार्यक्रम रखेंगे।
किराडू ने कहा समर्थकों के साथ संवाद कार्यक्रम के बाद ही वो चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला करेंगे। किराडू ने कांग्रेस पार्टी के राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पुष्करणा ओलम्पिक सावे की तिथियों के निर्धारण का प्रथम चरण आज