बीकानेर hellobikaner.in शहर के कई मंदिरों में फागोत्सव का आयोजन चल रहा है। बीकानेर के कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोडमदेसर भैरू जी मंदिर में दिनांक 15 मार्च को फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया की इस आयोजन के तैयारी सात दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी। बाबा भैरूनाथ के आशीर्वाद से कोडमदेसर मंदिर प्रांगण में 15 मार्च 2022 को फागोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए भैरूनाथ मंदिर चौक नत्थूसर बास से निशुल्क बस की सुविधा रखी गई थी।
बस दोहपर २ बजे बस कोडमदेसर के लिए रवाना हुई और सैकड़ों लोगों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। भाटी ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू का संस्था के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
बाबा भैरुनाथ के प्रागण में सैकड़ों भक्तों व मातृशक्ति ने हाजरी लगाकर बाबा भैरुनाथ से आशीर्वाद लिया। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बाबा भैरुनाथ से विश्व कल्याण, रूस व युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को जल्द समाप्त करने, कोरोना जैसी महामारी को पूरे से विश्व समाप्त करने और मानव कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान जय बीकाणा रसिक मंडल एंड पार्टी की ओर से चंग पर धमाल की प्रस्तुति दी वही मास्टर नानू एंड पार्टी की बाबा भैरुनाथ के भजनों की प्रस्तुति से बाबा के दरबार में उपस्ति सभी सैकड़ों भक्त जमकर झूमने लगे।