हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राज कुमार कोहली का आज निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि राजकुमार कोहली आज सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकले। इसके बाद उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजकुमार कोहली का जन्म वर्ष 1930 में लाहौर में हुआ था। राजकुमार कोहली ने अपने सिने करियर की शुरूआत बतौर निर्माता वर्ष 1963 में प्रदर्शित पंजाबी फिल्म ‘सपनी’ से की। राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी फिल्म अभिनेत्री निशि से हुई थी, जिन्होंने राजकुमार कोहली निदेर्शत वर्ष 1963 में प्रदर्शित फिल्म पिंड दी कुड़ी में काम किया था। इसके बाद राजकुमार कोहली ने हिंदी फिल्म ‘लुटेरा’ बनायी।
राजकुमार कोहली ने वर्ष 1976 में प्रदर्शित मेगा मल्टीस्टारर सुपरहिट ‘नागिन’ और वर्ष 1979 में मल्टीस्टारर ‘जानी दुश्मन’ का निर्माण और निर्देशन किया। वर्ष 1984 में राजकुमार कोहली ने सुपरहिट फिल्म राजतिलक निर्देशित की। वर्ष 1992 में राजकुमार कोहली ने अपने पुत्र अरमान कोहली को फिल्म विद्रोही के जरिये बतौर अभिनेता लांच किया।राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को 2002 में रिलीज हुई अपनी अंतिम फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ में निर्देशित की थी।
राजकुमार कोहली के करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंसानियत के दुश्मन’, ‘इंतकाम’, ‘साजिश’, ‘बीस साल बाद’, ‘पति पत्नी और तबायफ’ प्रमुख है।