हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर की बाफना स्कूल के सी.ई.ओ. डाॅ. पी. एस. वोहरा ने बताया कि आज दिनांक 16 मार्च को शाला सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध फिल्म एवं टी. वी. एक्टर और रंग-कर्मी राजेन्द्र गुप्ता शाला शिक्षक-शिक्षिकाओं से रूबरू हुए।
डाॅ. वोहरा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में राजेन्द्र गुप्ता ने शाला शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को उनकी रूची के हिसाब से मोटिवेट करने के लिए प्रेरित किया। संघर्ष एवं सकारात्मक तरीकों से अपने आप को कैसे स्थापित एवं अभिव्यक्त किया जा सकता है, इस हुनर को भी बताया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंसान जब लकीर से हट कर कुछ करना चाहता है तब ही उसकी उन्नती होती है तथा वह विकसित होता है। उन्होंने कहा कि नाटक समाज का दर्पण है। समाज में जो कुछ भी गलत होता है उसे नाटक के माध्यम से समाज में प्रगट किया जा सकता है जिससे समाज को सही दिशा में चलने की प्रेरणा मिल सके व उसमें सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी करो ईमानदारी व लगन से करो, जल्दी से परिणाम हासिल करने के चक्कर में नहीं रहें, एक-दूसरे से पहले पहुँचने की होड़ से बचें।
इस अवसर पर शाला सी.ई.ओ. डाॅ. वोहरा व उप-प्राचार्य जितेन्द्र सिंह ने राजेन्द्र गुप्ता का शाॅल, साफा पहना कर व शाला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। डाॅ. वोहरा ने बताया कि शाला इस वर्ष अपने रजत जयंती वर्ष को मना रही है जिसके अन्तर्गत पूरे वर्ष शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, सामाजिक सरोकार एवं यूथ मोटिवेशन के अनेकों कार्यक्रम आयोजित करती रहेंगी।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर में मासूम बच्ची के साथ हुआ गलत काम, मामला दर्ज
बीकानेर में स्कूल वैन पलटी, 10 घायल, 3 की हालत गंभीर
बीकानेर : बिना ’90 बी’ कराए काॅलोनी काटने वालों पर कार्यवाही, निर्माण कार्य रूकवाए
बीकानेर पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 1.69 लाख रुपए
———–