चूरू , जितेश सोनी। उधान विभाग चूरू एवं शक्ति पम्प इंडिया लिमिटेड की ओर से नूर नबी मस्जिद लोहिया कालेज के पास श्री देव एग्री कल्चर पर सौर उर्जा पम्प परियोजना पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन हरिराम मेघवाल सहायक निदेशक उधान चूरू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। गोष्ठी के शुभारम्भ से पूर्व हरिराम मेघवाल ने फीता काटकर शक्ति पम्प सर्विस सेन्टर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कृषि अधिकारी उधान रामपाल शर्मा ने सौर ऊर्जा पम्प परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।कृषि अधिकारी उधान कुलदीप शर्मा ने ग्वारपाठा के पौधरोपण की जानकारी दी।सहायक कृषि अधिकारी उधान विजयपुरी ने सौलर रखरखाव की जानकारी दी। गोष्ठी के अन्त में शक्ति सौलर के डीलर पंकज गुर्जर ने अतिथियो एवं कुषको का आभार व्यक्त किया।