चूरू श्याम जैन hellobikaner.com राजगढ़ सादुलपुर में अखिल भारतीय किसान सभा तथा जनवादी नौजवान सभा की ओर से 11 जुलाई को आरंभ किया गया धरना शाम तक जारी है तथा किसान मिनी सचिवालय के आगे डटे हुए हैं।
अखिल भारतीय किसान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से बीमा क्लेम, नहर संबंधी मांग तथा सेना भर्ती में डीओडी स्कीम के विरोध में मिनी सचिवालय के सामने धरना दिया गया। धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों तथा प्रशासन के मध्य दोपहर को वार्ता भी हुई जो विफल रही। वार्ता विफल होने के बाद आक्रोशित किसानों ने मिनी सचिवालय के गेट पर ताला लगाकर कामकाज ठप कर दिया तथ रात्रि पड़ाव की घोषणा कर दी। सुनील पूनियां ने कहा कि जब तक क्रॉप कटिंग और किसानों संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तब तक किसान सड़क से नहीं उठेगा और उपखंड कार्यालय को ठप रखा जाएगा।