हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बुधवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी के नेतृत्व में कई किसानों ने बीकानेर स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
बिजली आपूर्ति की मांग सहित क्षेत्र की विधुत समस्याओं के समाधान को लेकर हजारों की संख्या में चीफ इंजीनियर ऑफिस पहुंचे किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की । बिजली आपूर्ति नहीं होने से बर्बाद होती फसलों का दुःख किसानों के चेहरों पर साफ देखने को मिल रहा था, वहीं किसान कांग्रेस सरकार व विधुत विभाग की अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोशित थे। विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे हजारों किसान चीफ इंजीनियर कार्यालय पहुंचे तथा किसानों को बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन व घेराव किया ।
विधायक गोदारा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस सरकार की नाकामियों के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिसके कारण फसलें बर्बाद हो रही है । सरकार की नाकामियों व विभाग के कुप्रबंधन के कारण किसान खून के आंसू रो रहे हैं ,उनकी आंखों के सामने उनके लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो रही है । विधायक गोदारा ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि ऊर्जा मंत्री बीकानेर से होने के बाद भी बीकानेर के किसानों को ना कृषि कुओं व ना ही घरेलू लाइट नहीं मिलने के कारण बीकानेर के किसानो की फसलें चौपट हो रही है, बीकानेर जिले के किसानों की यह हालात हैं तो प्रदेश की किसानों का क्या भला कर पाएंगे ।किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के अब गिनती के दिन बचे हैं।
भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा दुर्दशा किसानों व जवानों की हुई है । हर मोर्चे पर सरकार फैल रही है । किसानों की कोई सुध लेने वाला नहीं है । बीकानेर जिले के मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं निकलते हैं। सरकार एक तरफ फ्री बिजली का ढिंढोरा पीट रही है जबकि किसानों को बिजली देने में सरकार व विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं , जब जब किसान और जवान की बात आई है विधायक सुमित गोदारा ने पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है ।
करीब 5 घंटे तक चीफ इंजीनियर ऑफिस के घेराव व विरोध प्रदर्शन के बाद विधायक सुमित गोदारा भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी व सैकड़ों किसानों मौजूदगी में हुई वार्ता में लिखित में विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार मीणा व अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत व अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में लिखित में समझौता हुआ जिसमें किसानों के कृषि कनेक्शन में 5 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होगी, 132 केवी शेरेरा ,132 केवी नापासर, 132 केवी देशनोक को पॉवर रिजर्व कराया गया ।
इसके साथ ही सिंगल फेस विद्युत लाइट भी देने की लिखित सहमति हुई , ब्लॉक फिडरो की विद्युत आपूर्ति कम होने पर एन आर अवधि में देने का प्रयास किया जाएगा । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने भी विधायक सुमित गोदारा की मौजूदगी में अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया तथा विधायक सुमित गोदारा की उपस्थिति में अधिकारियों द्वारा मौके पर समाधान का प्रयास किया गया।
विधायक सुमित गोदारा ने प्रत्येक गांव से किसानों के प्रतिनिधि मंडल को गांवों में आ रही विधुत समस्याओं से विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता करवाकर समाधान करवाया । विधायक गोदारा के साथ धरना व घेराव मे प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य , सरपंच गण व लूणकरणसर भाजपा के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित गांव ढाणियों से हजारों की संख्या में आए किसान मौजूद थे।