Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। इलेक्ट्रॉनिक सामान जितने फायदेमंद होते है उतने ही खतरनाक भी हो सकते है। आज कल एक ज्यादातर लोग अपने साथ हरवक्त मोबाइल जरुर रखते है। ये मोबाइल सब के जीवन का हिस्सा बन चूका है। लेकिन कई बार इस मोबाइल के अचानक से फट जाने से काफी नुकसान ही हो जाता है।

 

 

 

ऐसा ही एक मामला लूणकरनसर तहसील के ग्राम दुलमेरां स्टेशन की रोही का सामने आया है।  शनिवार सुबह एक खेत की ढाणी में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी अचानक फटने से आग लग गई। आग से पूरा झोपड़ा जलकर राख हो गया। इस दौरान हादसे में दो बच्चों समेत तीन जने झुलस गए।

 

 

 

उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दुलमेरां स्टेशन के सोहनलाल मेघवाल के खेत की ढाणी के झोपड़े में एक पुराना मोबाइल चार्ज पर लगा था। इस दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फटने से झोपड़े में आग लग गई। हादसे के वक्त झोपड़े में रिश्तेदार मघाराम का दो माह का पुत्र मानव व मुकेश की तीन माह की बच्ची तपस्या सो रही थी। आग से मुकेश ने दोनों बच्चे झुलस गए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page