हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आज यानि मंगलवार को लगभग सात बजे एक निजी बस में अचानक आज लग गई। ये बस बीकानेर से कोलायत और आसपास के गाँवों में जा रही थी। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली बस में सवार सभी सवारियां जल्दी से निचे उतर गई।
बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में सीके पडिहार बस बीकानेर से कोलायत की ओर जा रही थी की रास्ते में कोडमदेसर भैरूजी वाले तिराहे के आस पास बस में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई। आग का जैसे ही बस चालक पता चला उसने चलती बस को सड़क के किनारे लगा दिया और सभी सवारियों को निचे उतार दिया।
#bikaner : NH 11 से कोडमदेसर जाने वाली लिक सड़क पर बीकानेर से भानीपुरा जा रही सवारियों से भरी चलती बस मे आग लगी, सभी सवारियां सुरक्षित। pic.twitter.com/fgiDYavOkl
— Hello Bikaner (@hellobikaner) May 14, 2024
जैसे ही सभी सवारियां बस से निचे उतरी धीरे धीरे बस में आग की लपते फ़ैल गई और पूरी बस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग इतनी जल्दी फैली की बस के अन्दर सामान भी कोई बचा नहीं पाया। जैसे ही बस में आग की सूचना नाल पुलिस थाने को लगी नाल पुलिस मौके पर पहुँच गई।
गनीमत यह रही की इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ। यह सब बस चालक की सूझबूझ की वजह से संभव हो पाया। बस चालक ने समय रहते बस को सड़क के किनारे लगा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जलती हुई बस सड़क के किनारे होने के कारण नेशनल हाइवे पर जाम भी नहीं लगा।