hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क , www.hellobikaner.in, बीकानेर। राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय में आज यानि मंगलवार को अचानक अफरातफरी मच गई। अफरातफरी मचने का कारण था की एक जोर से धमाका हुआ और आग लग गई। धामके की वजह शोर्ट सर्किट बताई जा रही है।

 

बताया गया है की धमाका इतना तेज था कि तीसरी मंजिल पर बैठे कर्मचारी भी दहल गए। पास ही तैनात गार्ड और सहायक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद थे लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी। जानकारी के अनुसार, शिक्षा निदेशक के कमरे से महज तीस-चालीस कदम की दूरी पर ही इलेक्ट्रिक पैनल बना हुआ है।

इसी पैनल में अचानक जोर से धमाका हुआ। तेज आवाज के कारण तीसरी मंजिल तक आवाज सुनाई दी। ऐसे लगा जैसे कोई बम फटा हो। दरअसल, यहां लगे फ्यूज में आग लग गई थी। आसपास से कर्मचारियों ने पहुंचकर पानी डालकर आग को बुझाया। उसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बंद की गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page