हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में कार में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते समय लगी आग से दो सिलेंडर फटने से काफी नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गांव नाईवाला में एक गली में स्थित लपीजी गैस की मरम्मत करने वाले वर्कशॉप जैसे इस ठिकाने में दोपहर करीब डेढ़ बजे एक कार में घरेलू उपयोग वाले एलपीजी सिलेंडर से गैस भरते समय लीकेज होने से आग लग गयी।
आग दो गैस सिलेंडर फट गये, जबकि चार गैस सिलेंडर वहां से और बरामद हुये हैं। बाद में दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से एक कार पूरी तरह जलकर गई जबकि इस ठिकाने को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही रसद विभाग की एक टीम ने इस ठिकाने पर छापा मारा था। तब यहां अवैध रूप से गैस भरे जाने का भंडाफोड़ हुआ था। कुछ गैस सिलेंडर भी तब बरामद किये गये थे। पुलिस और रसद विभाग के दल इस ठिकाने की जांच पड़ताल करने में जुट गये।