हैलो बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र मस्तान चौक में शनिवार देर रात्रि को आपसी झगडे के दौरान रिवालवर से फायरिंग हुई। मौहल्लेवासियों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी मौहल्ले में अफरातफरी मच गई।
मस्तान चौक में दो गुटों में पिछले कुछ दिनों आपसी झगड़ा चल रहा था शनिवार रात को झगडे ने बडा रूप ले लिया और रिवालवर से फायरिंग भी हुई। कोतवाली थाना में मस्तान चौक निवासी हयात हुसैन पुत्र मोहम्मद जीलानी उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि परमजीत सिंह, खालीद कसाई, अमद भिस्ती, साजीद भिस्ती, शरीफ बंगाली, उरूज, हसन भिस्ती अब्बास भिस्ती ने उसके परिवार के साथ एक राय होकर मारपीट की रिवालवर से फायरिंग की।
कोटवाली थाना में 87/18 धारा 323 341 143 27 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच भनीराम सउनि को सौपी है।