हैलो बीकानेर, (मदनमोहन आचार्य/अविनाश आचार्य),सादुलपुर: राजगढ शहर के मिनी सचिवालय परिसर में बुधवार को तहसील के हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने की नियत से अज्ञात युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें हिस्ट्रीशीटर अजय जैतुपरा को तीन गोलियां लगी तथा अजय के वकील रतनलाल प्रजापत व उसका साथी संदीप गुर्जर भी गोली लगने से घायल हो गया जिसे राजगढ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालात गम्भीर होने के कारण उन्हे हिसार रैफर कर दिया और हिसार में उपचार के दौरान अजय जैतपुरा की मौत हो गई जबकि अजय का साथी संदीप गुर्जर का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी अजय जैतपुरा चूरू जिले एंव हमीरवास पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले चल रहे है वर्तमान में अजय जैतपुरा जमानत पर था और बुधवार को सादुलपुर स्थित एडीजे कोर्ट में जैतपुरा अपने वकील रतनलाल प्रजापत के साथ पेशी पर आया था उसी दौरान जीप में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने न्यायालय परिसर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अजय जैतपुरा व उसका वकील रतनलाल प्रजापत सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। दोपहर करीब एक बजे हुई फायरिंग की सुचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सुरेशचंद्र जांगिड़,थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा मय पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे लेकिन आरोपी युवक घटना के बाद परिसर में खड़ी अपनी जीप में बैठकर भाग निकले। लोगों का मानना है कि जैतपुरा के साथ आपसी रंजिश के चलते यह जानलेवा हमला किया गया है। आपको बता दे कि पुलिस अधिकारियों द्वारा अजय जैतपुरा की मौत की पुष्टि हो चुकी है ओर शव को राजगढ़ सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है। अस्पताल के पास भारी संख्या में पुलिस व आरएसी के जवानों को तेनात किया गया है। फायरिंग की इस वारदात के बाद कोर्ट परिसर व पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोलियों की वारदात की सूचना पर चूरू जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ पुलिस,एएसपी राजेन्द्र मीणा,एसआई भगवानसहाय मीणा आदि ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर गोलियों के खाली खोल बरामद किए है तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीरों को खंगाली जा रही है तथा हरियाणा बोर्डर पर शक्त नाकाबांदी करवाई तथा आरोपियों की तलास में जुटी हुई है।
सादुलपुर में हुई फायरिंग, अजय जैतपुरा की मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में.. सीसीटीवी में देखे गोली चलाते अपराधियों को…
HELLO BIKANERさんの投稿 2018年1月17日(水)