हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। विश्व विख्यात बीकानेर के पुष्करणा समाज का ओलम्पिक सावे (सामूहिक विवाह) की तिथि का निधारर्ण मंगलवार को होगा। तिथि निर्धारण के लिए पंडितों को निमंत्रण दिया चुका है। कई पंडित एक साथ शात्रार्थ कर शुद्ध सावे का शोधन करेंगे। प्रत्येक दो वर्ष बाद होने वाले पुष्करणा समाज के ओलम्पिक सावे की तिथियों का निधारर्ण दो चरणों में होगा।
प्रथम चरण में दशहरे के दिन युवक – युवतियों के विवाह एवं बालकों के यज्ञोपवीत संस्कार की तिथि निर्धारित की जाएगी। दूसरे चरण धनतेरश के दिन प्रथम चरण में घोषित सावे का सम्पूर्ण कार्यक्रम तय किया जाएगा। इसकी घोषणा मंच पर राजपरिवार के प्रतिनिधि के लिए व्यास पार्क, जस्सोलाई तलाई स्थित घेरुलाल शिव मंदिर में दशहरे के दिन पंडितों का शास्त्रार्थ अनेक तिथियों पर सावे के लिए चर्चा करेंगे। अतं में सर्वसम्मति से शुद्ध सावे का प्रस्ताव पारित होगा।
सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास एवं संयोजक मक्खन लाल व्यास के अनुसार सावा शोधन के िलिए शहर घेरुलाल शिव मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। गोपाल व्यास व बृजेश्वर व्यास के अनुसार मंदिर के परिसर के बाहर एलईडी लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। श्रीकांत व्यास, मांगीलाल व्यास, कानुलाल व्यास आदि निमंत्रण पत्र देने में लगे रहे।