Share
नोखा, पुखराज शर्मा। कस्बे के पब्लिक पार्क में शुरू हुए पांच दिवसीय योग शिविर का समापन मंगलवार सुबह योग योगासन करवाकर किया गया। विश्व योग दिवस के अवसर पर शुरू हुए इस कार्यक्रम में लगातार पांच दिनों तक अनेक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने योग और व्यायाम किया। शिविर के समापन पर योग प्रशिक्षक चंपालाल छिम्पा ने कहा कि हमें रोजाना योग करके अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य निरोगकर सकते हैं, साथ ही हमें बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है।
शिविर में योग प्रशिक्षक रतनलाल मोदी ने चंपालाल छिम्पा का इस अवसर पर शाल ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। योग शिविर की आयोजक सुश्री मेघा चांडक ने बताया कि लगातार पांच दिन चले योग शिविर में अनेक लोगों ने भाग लिया और उत्साह से योग किया। शिविर के समापन के बाद एक यज्ञ का आयोजन किया गया इसमें वैदिक मंत्रोचार के बीच इंद्र देवता से क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना की गई।
शिव चांडक ने सभी का आभार जताया।।इस अवसर पर पब्लिक पार्क में 21 पेड़ लगाए गए जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी डीडी चांडक समूह द्वारा उठाई जाएगी। इस अवसर पर राजू बोथरा,अनिल जैन, दिनेश सारस्वत, दीपक चांडक, संजु चांडक,राधिका चांडक,मोना रांका, वीनस जैन,किरण झंवर, रामा राठी आदि मौजूद रहे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page