सादुलपुर,(मदन मोहन आचार्य) राजगढ़ शहर के मितल सामुदायिक केन्द्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंवटित 21 महिलाओं के लिए आरएस-सीआईटी फ्री कोर्स का उद्घाटन युवा सांसद राहुल कस्वां ने किया। इस मौके युवा सांसद कस्वां ने महिलाओं व युवाओं को स्किल डेवलमेंट पर जोर देने का आह्नान करते हुए कहा कि महिलाऐं अधिक से अधिक कम्प्यूटर शिक्षा पर ध्यान दें वही नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने सभी से स्वच्छ भारत अभियान से जुडने की बात कही।
इस अवसर पर महिला व बाल विकास विभाग की ओर से श्रीमती भतेरी व आरएसएलडीसी चूरू के समन्वयक विवेक शर्मा ने भी शिरकत की। केन्द्र के प्रशासक मनोज कुमार ने बताया कि नवम्बर माह में दिल्ली के प्रशिक्षकों के द्वारा करीब दो सौ महिलाओं को निःशुल्क दो घन्टे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी रामावतार बैरासरिया,चिरंजीलाल गट्ानी ने मितल सामुदायिक केन्द्र के स्किल डेवलमेंट एंव सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान युवा सांसद राहुल कस्वां ने मितल सामुदायिक केन्द में अध्यनरत विद्यार्थी सुश्री मोनिका पूनियां,सुश्री रतना,भारती शर्मा व बेसिक सिलाई कोर्स की साजिदा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बेसिक सिलाई कोर्स की प्रशिक्षक श्रीमती फेमिदा बानों ने किया।