Share

बीकानेर abhayindia.com कोरोना महामारी के चलते इन दिनों बीकानेर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर ढा रही है। इस महामारी से शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। आज कोरोना मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से कोविड पाॅजिटिव मरीज बीकानेर शहर की विभिन्न अस्पतालों में अपने ईलाज के लिए भर्ती हो रहे है तथा शहर के सैंकड़ों पाॅजिटिव व्यक्ति भी अपने घर पर ही आईसोलेट होकर इलाज ले रहे है।

 

अस्पतालों में भर्ती पाॅजिटिव मरीजों को बेड, ऑक्सीजन व दवा के साथ-साथ दोनों वक्त के पौष्टिक, शुद्ध व घर जैसे भोजन की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। अस्पतालों में बेड, आक्सीजन व दवा को तो सरकारी तंत्र पूरा करने में दिन रात एक कर जुटा हुआ है। रही बात पौष्टिक, शुद्ध व घर जैसे भोजन की तो इसका बीड़ा शहर के कुछ युवा, व्यापारियों एवं प्रोफेशनल जिनमें डाॅ. अशोक धारणिया, रवि प्रकाश सोनी, विनोद कुमार सोनी, सी.ए. कैलाश बिश्नोई एवं सी.ए. प्रदीप छल्लानी आदि मिलकर “अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट” के जरिये उठा रहे है।

 

 

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. अशोक धारणिया ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा में पौष्टिक, शुद्ध एवं घर जैसा पैक्ड निःशुल्क भोजन नगरीय क्षेत्र की किसी भी अस्पताल एवं घर तक फ्री डिलीवरी करवाया जा रहा है। इसके लिए रोगियों को ट्रस्ट द्वारा जारी दो मोबाइल नंबर क्रमशः 8561004001 एवं 8561004002 पर अपनी डिटेल नोट करवाकर अपना आधार कार्ड व कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट एक दिन पूर्व रात्रि 9.00 बजे तक वाट्सअप पर भेजनी होगी ताकि रोगियों को समय पर उनके बताये स्थान पर भोजन डिलीवर हो सके तथा भोजन व्यर्थ भी न जाए।

 

 

ट्रस्ट में माँ अन्नपूर्णा प्रकल्प के प्रभारी रवि प्रकाश सोनी ‘नोखा’ ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में रह रहे किसी भी धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय के कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भोजन की यह व्यवस्था शुद्ध, सात्विक एवं पूर्णतया जैन रहेगी। माँ अन्नपूर्णा प्रकल्प के सह प्रभारी विनोद कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति अपनी पाॅजिटिव रिपोर्ट की दिनांक से 10 दिनों तक सुबह व शाम निःशुल्क भोजन की सेवा ट्रस्ट से प्राप्त कर सकते है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page