हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, पॉलिटिकल डेस्क। आज राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों की हड़ताल पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए बयान दिया है ।
गहलोत ने लिखा है की आज राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों की हड़ताल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई है। जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला कि चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी।
जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को ना पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है और ना ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार को पीएम की गारंटी के अंतर्गत अविलंब दाम कम करने की घोषणा करनी चाहिए। जनता अब इस झांसे में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को यथोचित जवाब देगी।
आज राजस्थान के सभी पेट्रोल पंपों की हड़ताल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई है। जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला कि चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी।
जनता ने उन पर भरोसा कर वोट…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 10, 2024
आपको बता दें की प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस पर 100 रूपये एल पी जी गैस पर कम करने के बाद ये कयास लगाया जा रहा था की अब पेट्रोल और डीजल के दाम कभी भी कम हो सकते है। इस बीच पेट्रोल पेट्रोल पंपों की हड़ताल से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आज सुबह 6 बजे से राजस्थान के पेट्रोल पंपों पर हड़ताल पर चले गए हैं। पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी की मांग को लेकर ये हड़ताल की जा रही है।