हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर संभाग के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी बीकानेर के मौजूदा सांसद अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ खुला मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को देवी सिंह भाटी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाटी का कहना है कि यदि अर्जुनराम मेघवाल को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और दोपहर में इस्तीफा भेज दिया गया।
पूर्व मंत्री भाटी ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफे में बताया कि ओमप्रकाश माथुर तथा प्रकाश जावेडकर को पूर्व में सांसद अर्जुनराम मेघवाल की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया था। भाटी ने कहा कि संगठन प्रभारी सतीश पूनिया को भी बता दिया था कि सांसद अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में मात्र लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के विरुद्ध प्रचार किया था।
भाटी कहते हैं कि गत लोकसभा चुनाव 2014 में भी मैंने पार्टी को मेघवाल की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में आगाह किया था। संघ के वरिष्ठ जेठानन्द व्यास उस समय मेरे पास सांसद मेघवाल को लेकर आए और मुझे विश्वास दिलाया कि वे आगे से ऐसी गलत गतिविधियां नहीं करेंगे, लेकिन इन्होंने कांग्रेस से मिलीभगती नहीं छोड़ी।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए भाटी ने कहा कि मैं अकेला नहीं बल्कि दो-चार भाजपा नेताओं को छोड़कर सारे नेता व कार्यकर्ता यही कहेंगे कि इनकी कांग्रेस के नेताओं से गुप्त बैठकें व गतिविधियां चलती रहती है। भाटी ने कहा कि पूरा देश व मैं भी चाहता हंू कि पुन: चुनावों में केन्द्र में भाजपा सरकार बने व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनें। देश में पाकिस्तानी एजेंट नहीं रहने चाहिए व मोदी को भाजपा फौज में जयचन्द नहीं रहने देने चाहिए।