हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, hellobikaner.com जोधपुर जिले कि शेरगढ़ तहसील के भूंगरा ग्राम में गत दिनों एक वैवाहिक समारोह में सिलेण्डर फटने की वजह से भयंकर आगजनी की घटना हो गई थी जिसमें करीब 40 लोग गम्भीर झुलस गए साथ ही 12 लोगों की अकाल मृत्यु हुई है।
सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहने वाले पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने आगजनी पीड़ित ग्राम भूंगरा समर्थकों के साथ पहुंचने की घोषणा की है। भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि बुधवार 14 दिसम्बर को पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ शेरगढ़ तहसील के भूंगरा ग्राम में आगजनी से पीड़ित परिवारों तक पहुंचेंगे एवं हालात जानेंगे।
भाटी इस दौरान अपनी टीम द्वारा एकत्रित एवं स्वयं द्वारा भी आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान करेंगे जिससे वे भावनात्मक रूप से कोशिश करेंगे कि पीड़ित परिवारों का दुःख कम किया जा सके। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 36 कौम के समाज के लोगों से आह्ववान किया है कि वे भी भूंगरा के पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता करने के लिए आगे आकर पीड़ित परिवारों पर आए इस संकट से उबरने में उनकी मदद करें।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार भी मांग की है कि वे आगजनी में प्रभावित परिवारों के मृतकों एवं घायलों के लिए विशेष पैकेज जारी करे। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी गुरुवार को भूंगरा गांव के लोगों के मध्य समर्थकों के साथ पहुंचेंगे।