हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, पॉलिटिकल डेस्क । राजस्थान में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई नेताओं में ख़ुशी तो कई नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। कई नेता टिकट न मिलने से नाराज दिखाई दे रहे है।
ऐसे ही एक नेता है युनूस खान, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे युनूस खान को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। इसी के चलते नाराज युनुस खान ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान तक कर दिया है। युनुस खान ने अपनी आम सभा में कार्यकर्ताओं के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।
वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे युनूस खान डीडवाना सीट से इस बार भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं जानकारी के अनुसार युनुस खान डीडवाना से सोमवार को नामांकन भरेंगे। पार्टी ने खान की जगह अजीत सिंह को डीडवाना से टिकट दिया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज यूनुस ने पार्टी से बगावत करते हुए शनिवार को डीडवाना से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया।
डीडवाना से यूनुस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान#RajasthanElections2023 pic.twitter.com/k98WLdBmv9
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 4, 2023
गत विधानसभा चुनाव 2018 में भी यूनुस खान को भाजपा ने डीडवाना से टिकट नहीं दिया था। सीट बदलकर 2018 के चुनाव में यूनुस खान को पार्टी ने सचिन पायलट के सामने टोंक से उतारा था मैदान में, इस बार चर्चा थी कि यूनुस खान को मिलेगा टिकट, लेकिन पार्टी ने युनुस खान डीडवाना से टिकट नहीं दिया।