Share

गोरखपुर।   उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले दिनों हुयी एक दिन में 33 बच्चों की मौतों के मामले में नामजद चौथा आरोपी लिपिक सुधीर पान्डेय का गोरखपुर जिले के गुलहरिया क्षेत्र के खजांची चौराहे से कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक दिन में बच्चों के मौत के मामले मे चौथे आरोपी सुधीर पान्डेय को खजांची चौक के पास उसके एक मित्र के यहां से पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और शाम अदालत में पेश किया जायेगा। मेडिकल कालेज के प्रकरण में पान्डेय पिछले 10 एवं 11 अगस्त की रात को हुयी 33 बच्चों की मौत के बाद फरार था। इस मामले में 09 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें तीन कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डा. पूर्णिमा शुक्ल तथा बच्चों के वार्ड प्रभारी रहे डा. कफिल खान को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। इस कांड में पांच आरोपी डा. सतीश, उदय प्रताप शर्मा, गजानंद जयसवाल, संजय त्रिपाठी और मनीश भंडारी अभी भी फरार चल रहे हैं, इनके खिलाफ अपर जिला जज महेन्द्र सिंह ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि पिछले 10 एवं 11 अगस्त की मध्य रात के बाद आक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में 33 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page