हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर। नगर की युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा और अपनी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को आगे ले जाएं इसी सकारात्मक सोच के साथ नगर की शिक्षण संस्था नालन्दा कोचिंग कॉलेज जो कि नत्थूसर गेट के बाहर स्थित है।
आगामी 20 अप्रैल, 2023 से राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली अधिशासी अधिकारी व राजस्व अधिकारी की प्रतियोगी परीक्षा के निःशुल्क (फ्री) अध्ययन हेतु बैच प्रारम्भ होने जा रहे है।
इस परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग अनुभवी एवं प्रशिक्षित एडवोकेट विजय गोपाल पुरोहित देंगे। कोचिंग के आशीष रंगा ने बताया कि निःशुल्क कोंचिंग प्रतिदिन सायं 4.30 से 6 बजे के मध्य लगने वाली कक्षा में दिया जाएगा। प्रतियोगियों को नगर पालिका अधिनियम-2009 एवं राजनीति विज्ञान पढ़ाये जायेंगे । इन विषयों की विशद् एवं पॉईन्ट टू पॉईन्ट अध्ययन करवाया जायेगा।
यह कोचिंग क्लास सभी के लिए पूर्णतः निशुल्क रहेगी। कोचिंग के प्रतिनिधि आशीष रंगा ने बताया कि नालन्दा संस्था अपना नगर के प्रति सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते हुए इससे पूर्व में भी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क सफल आयोजन करवा चुकी है। इसी क्रम में यह एक और सामाजिक सरोकार का कदम है।