Share

सादुलपुर(मदनमोहन आचार्य) युवा विधायक मनोज न्यांगली ने वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा को महत्वपूर्ण व आवश्यक बताते हुए महिलाओं से इसका अधिकाधिक प्रशिक्षण लेने का आहवान किया। युवा विधायक न्यांगली शुक्रवार को राजगढ़ शहर के आई.आई.सी.ई कम्प्यूटर सेन्टर में महिला एंव बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क महिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तहत 21 छात्राओं

promotion-banner-medai-04

के कम्प्यूटर शिक्षा के लिए प्रारम्भ हुए शुभारम्भ समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। युवा विधायक मनोज न्यांगली ने इस कार्य का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। संस्था के निदेशक धर्मपाल वर्मा ने 21 छात्राओं को पंजीकृत करते हुए आर.एस.सी.आई.टी के कोर्स व कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर पार्षद ज्ञानीराम प्रजापत द्वारा युवा विद्यायक मनोज न्यांगली का सम्मान व आभार व्यक्त किया। समारोह में समस्त स्टाफ सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page