Share
चूरू,जितेश सोनी । लायन्स क्लब चे. टे. ट्रस्ट, चूरू द्वारा स्व. सेठ विश्वनाथ झुंझुनूंवाला की स्मृति मंे लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल एवं लायनेस स्नेहलता अग्रवाल के आर्थिक सौजन्य से जिला अंधता निवारण समिति एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र आॅपरेशन शिविर का समापन हुआ। डाॅ. पी. सी. ढाका, डाॅ. जे. वी. बाटड़, बजरंग बुडानिया एवं उनकी टीम ने रोगियों की पट्टी की एवं रोगियों को डिस्चार्ज होकर घर जाने के बाद रखने वाली सावधानियों व दवाईयों के बारे विस्तृत जानकारी दी व हर रोगी को डिस्चार्ज पर्ची के साथ निःशुल्क दवाईयाॅं वितरित की तथा बताया कि प्रत्येक मरीज को फोलोअप हेतु 21 व 22 अप्रेल 2017 को आना है। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन आर. सी. राजोतिया ने बताया कि शिविर में कुल 355 रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें से डाॅक्टरर्स की टीम ने 145 रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयन किया जिसमें से कुल 117 रोगियों का सफल नेत्र प्रत्यारोपण आॅपरेशन डाॅ. पी. सी. ढाका, डाॅ. जे. वी. बाटड़ एवं डाॅ. संजीव सहगल के कुशल हाथों से हुआ। कैम्प में मरीजों की बी.पी. व शुगर को कन्ट्रोल करने में डाॅ. धर्मेन्द्र शर्मा एवं रविकांत शर्मा ने भरपूर सहयोग किया।समापन में दानदाता परिवार द्वारा प्रत्येक मरीज को एक-एक बेडशीट उपहार स्वरूप दी गई। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी लायन आर. एस. शक्तावत, लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल, लायन शैलेन्द्र माथुर, लायन सुनील रंजन टकणेत, लायन विनोद शर्मा, लायन अनुराग बाघ, हुक्मीचन्द सोनी, कैलाश नवहाल आदि ने सहयोग किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page