हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य राजगढ़ शहर के प्रतिष्ठित रोहिला मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल में प्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ द्वारा 4 जनवरी बुधवार को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क हड्डी रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हड्डियों में कैल्शियम की जांच के लिए आधुनिक मशीनों से निशुल्क जांच भी की जाएगी बुधवार को आयोजित शिविर को सफल बनाने में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर राजेश गुप्ता भूत पूर्व मेजर आर्मी मेडिकल कोर द्वारा सभी प्रकार के हड्डी संबंधित परामर्श असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दिए जाएंगे रोहिला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक हरिराम रोहिला ने बताया कि कमर दर्द, घुटनों का दर्द, डिस्क प्रोलेस, एडी दर्द, कंधें व कोहनी का दर्द, पुराने बिगड़े फ्रेक्चर का ईलाज, स्पोर्टस इंजरी घुटनों के लिगामेन्ट एवं मेनिस्कस की चोट का ऑपरेशन टूटी हुई हड्डीयों नेल व प्लेट लगाने व निकालने के ऑप्रेशन आदि सरकारी योजनाओं के तहत नि: शुल्क किऐं जाऐगें।