खाजूवाला, (दलीप) hellobikaner.in भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंधे पर बंदूक रखकर दुश्मन पर चौकन्नी नजर के साथ सरहद की रखवाली करते हुए सीमा प्रहरीयों को देखकर हर किसी देशवासी का सीना गर्व से फूल जाता है।
किसी भी पर्व पर बीएसएफ जवान खुद को अकेला महसूस ना करें इसलिए 114 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल गाजीवाला खाजूवाला के कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचकर जवानों के साथ मिलकर नए वर्ष का स्वागत किया वह नए साल का केक काटा तथा एक दूसरे को मिठाइयां देकर भारत माता की जय जय कार के साथ नये साल का जश्न मनाया। कमांडेंट हेमंत यादव ने कहा कि असल में जवान अपने घर परिवार से सैकड़ों किमी दूर बैठे देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवान अपने को अकेला महसूस न करें।
इसलिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की सीमा चौकियों पर तैनात बीएसएफ के जवानों के लिए नया साल मनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जवानों के लिए मिठाई तथा विशेष खाने का प्रबंध किया गया। वहीं दूसरी और 127 वी बटालियन सतराणा के कमांडेंट अमिताभ पंवार ने भी बॉर्डर पर जवानों के साथ नया साल सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर कमांडेंट हेमंत कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट प्रताप भानु भाकर, डिप्टी कमांडेंट विनोद बड़सरा, गौरी शंकर पाठक, एसी जगदीश चंद्र, रामनारायण दलाल, राकेश कुमार, इंस्पेक्टर जी ईश्वर सिंह रावत सबइंस्पेक्टर जी धर्माराम कस्वां आदि अधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे।