हैलो बीकानेर। आज से बीकानेर व लालगढ़ स्टेशन पर रेल यात्री अब मोबाइल एप के माध्यम से पेपरलेस साधारण टिकट बना सकेगें। यह सुविधा पूर्व में स्टेशन परिसर से पंद्रह मीटर बाहर के दायरे तक सीमित थी लेकिन अब स्टेशन के अन्दर क्यूआर कॉड से बीकानेर व लालगढ़ रेलवे स्टेशनों पर भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के बाताया कि यात्री टिकट का प्रिंट लि बगैर यात्रा कर सकेगा। टिकट जांच कर्मी को यात्री एप पर टिकट दिखा सकेगा। टिकट बुक करवाने के तीन घंटे के भीतर यात्रा करना अनिवार्य होगा।
कैसे इस्तेमाल होगा यह एप, जाने
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cris.utsmobile
यह एप अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्द करने और प्लेटफार्म टिकटों के नवीनीकरण, आरवॉलेट की बकाया राशि की जांच और लॉड करने में सक्षम होगा। यात्री इस एप को गूगल प्ले स्टॉर से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए यात्री को एप में पंजीकरण करना होगा।