Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर (लोकेश बोहरा)।लूणकरणसर कस्बे की बेटी कृतिका ने सन 2021 में आरएएस की परीक्षा पास की उसके बाद उनकी पहली नियुक्ति कृषि विपणन अधिकारी के रूप में हुई।

आज प्रातः स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया कस्बे वासियों द्वारा उसके बाद अभिनंदन किया गया। इस अवसर रामनिवास गौड़ की अध्य्क्षता में सँस्कृत व्यख्याता छगन लाल गौड की सुपौत्री व अनुपमा देवी ब्रज बिहारी गौड की सुपुत्री होनहार कृतिका गौर के आरएएस में चयनित होने पर उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । गौड परिवार की तरफ से हजारीलाल, मुरलीधर, जुगल किशोर, शुभकरण, विशंभर इन सभी ने कृतिका को बधाई दी,।

कृतिका गौर ने कहा माता पिता गुरुजनों के आशीर्वाद व मेहनत से में इस मुकाम को हासिल कर पाई हूँ। कृतिका ने अपनी पहली पढ़ाई कस्बे के ग्रामोत्थान विद्यालय में की थी। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे स्कूल के बच्चे कुछ पदों में पहुंच रहे हैं।ब्राह्मण महासभा ने भी कृतिका का सम्मान किया। ब्राह्मण महासभा के सभी पदअधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नन्द राम भादू, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अजय गौड, , रामकरण कूकना, लेखन शिक्षक राज बिजारणियां, लोकेश बोहरा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत,श्रवण तावनिया, बृजमोहन सिंह, ओम आजाद,राधेश्यामगौड़,महिपाल सिंह लखाऊ, हरि दत्त शर्मा भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद सहित अनेक लोगों ने अभिनंदन किया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page