hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल कर देने के बाद दोनों ही जगहों पर जनता में काफी रोष लम्बे समय से दिखाई दे रहा था।

 

 

खाजूवाला और छत्तरगढ़ की जनता ने बाज़ार बंद कर आन्दोलन के रूप में अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस आन्दोलन से जुड़े कुछ प्रतिनिधियों ने जयपुर जाकर भी अपनी मांग को रखा।  इन दोनों तहसीलों को वापस बीकानेर में रखने के लिए कई नेताओं से मुलाकात की गई।

हाल ही में 30 सितम्बर को जब मुख्यमंत्री पापड़-भुजिया व्यापारियों से संवाद के लिए बीकानेर आये थे तो खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील के लोगों ने यहाँ नारे लगाकर खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर में ही रखने की मांग की थी। मुख्यमंत्री से जब यहाँ के लोगों से मुलाकात की तो मुख्यमंत्री गहलोत ने इनकों आश्वासन दिया था की इस सम्बन्ध में जल्द फैसला लिया जायेगा।

गहलोत सरकार ने इससे पहले खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील को अनूपगढ़ में शामिल कर दिया था लेकिन कल सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील को वापस बीकानेर में शामिल कर दिया है। सोशल मीडिया पर खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील के लोग खुशियाँ मानते नज़र आ रहे है। जनता के संघर्ष की जीत हुई और गहलोत सरकार को अपना फैसला पलटना पड़ा।        

About The Author

Share

You cannot copy content of this page