hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in केश कला बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर मंगलवार को महेंद्र गहलोत का भव्य अभिनंदन किया गया। कितासर से शुरू हुआ स्वागत का यह सिलसिला बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़, सेरूणा, गुसाईसर, नौरंगदेसर, रायसर, हल्दीराम प्याऊ से लेकर सर्किट हाउस तक चला। सर्किट हाउस पहुंचने पर समर्थकों ने गहलोत को फूल मालाओं से लाद दिया। यहां ढोल नगाड़ों की थाप के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।

 

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि सेन समाज सदियों से मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का जिम्मा सौंपते हुए मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह इस पर खरा उतरेंगे तथा सर्व समाज को साथ लेकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।

 

इस दौरान राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, जयदीप सिंह जावा, मनोज चौधरी, हनुमान चौधरी, गिरधारी प्रजापत, जय किशन गहलोत, सिंवरी चौधरी, सुषमा बारूपाल, श्रवण रामावत, गौरीशंकर, नित्यानंद पारीक, प्रेम रतन जोशी, विक्रम स्वामी, हजारीमल देवड़ा, रिडमल चौधरी, सुनीता गौड़, सीता रामावत, संतोष प्रजापत, राज भटनागर, शशि कला राठौड़, डॉ मिर्जा हैदर बैग, विनोद तंवर, जाकिर पठान, एजाज पठान, ओम प्रकाश सेन, राकेश सिंगारिया तथा मालचंद चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page