रतनगढ़, हेमंत पीपलवा। लाल कुआ गींदड़ आयोजन समिति की बैठक बड़ी शीतला माता मंदिर प्रांगण में रविवार शाम ओमप्रकाश चोटीया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में आगामी होली पर्व पर समिति द्वारा दिनांक 10 से 12 मार्च तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “फाग-2017” आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संरक्षक के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिप्रकाश इन्दौरिया ने ऐसे आयोजनों को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताया। बैठक को महेश सीमार ने भी सम्बोधित किया।बैठक में युवा कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी।बैठक में एडवोकेट निर्मल बुढ़ाढ़रा व महेश सीमार ने जानकारी देते हुए बताया की “फाग-2017” के दौरान राजस्थान के विभिन्न अंचलों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।बैठक में पूर्व पार्षद उपेंद्र चोटिया,भाजपा नेता पवन सारस्वत,प्रहलाद इन्दौरिया, अंजनी चोटिया,सुरेश चोटिया, महेश जोशी, छगन लाल गोरिसरिया,राजकुमार चोटिया,मनिष सोनी,योगेश लढ़ा, रवि उपाध्याय,पंकज दायमा,शरीफ छिम्पा,सलीम छिम्पा,साबिर छिम्पा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।