चीन की मोबाईल निर्माता कम्पनी ने अपना नया मोबाईल S10 को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इसे चीन में एक इवेंट मे लाँच किय। इस मोबाईल की सबसे खास बात यह 4 मोबाईल से लैस है, जिनमे 2 कैमरे आगे और 2 बैक मे दिये गये है। 3 वैरियन्ट्स S10, S10बी और S10सी के साथ मोबाईल को लॉन्च किया गया ।
S10 फीचर्स:
Gionee S10 में पीछे की तरफ f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमे 5.5 का फुल एच.डी. डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, मीडियाटैक हीलियो पी25 प्रोसेसर, 64 जीबी इन्टरल स्टोरेज और 3450 एमएएच बैटरी है। यह एमीगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी किमत लगभग 24400 रुपये रखी गयी है।
S10B फीचर्स:
Gionee S10 की किमत लगभग 20700 रखी गयी है। इसमे पीछे 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वही आगे 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह मोबाईल भी एमीगो 4.0 ओएस, 5.5 एचडी डिस्प्ले, मीडियाटैक हिलीयो पी10 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इन्टरनल मेमोरी और 3700 एमएएच की बैटरी है।
S10C फीचर्स:
यह मोबाईल इस सीरीज का सबसे कम कीमत वाला मोबाईल है इसकी किमल लगभग 15000 रुपये है। इसमे डुअल कैमरे का सेटअप नहीं है। इसमे पीछे 16 मेगापिक्सल और सैल्फी के लिये 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह मोबाईल 4.0 एमीगो ओएस पर काम करता है। इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रेगन 427 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32जीबी इन्टरनल मेमोरी और 3100 एमएएच की बैटरी दी गयी है।